15 अप्रैल को ज्वैलर्स एसोसिएशन की तरफ़ से एसएमएस अस्पताल में अच्छी और उच्च गुणवत्ता वाले 200 (personal protective equipment) पी.पी.ई किट दान किए गए। इन किट में N95 मास्क भी उपलब्ध है। इन किट से एसएमएस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्स एवं पेशेंट को कोरोनावायरस से लड़ने की हिम्मत मिलेगी।